Sunday , 24 November 2024

PM मोदी ने दी ‘भारत मंडपम’ की सौगात, 2700 करोड़ की लागत से हुआ कन्वेंशन सेंटर का निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पुनर्विकसित प्रगति मैदान परिसर में नए अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन किया।

उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी ने ड्रोन भी उड़ाया। साथ ही इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। बता दें कि पीएम मोदी ने इस मौके पर डाक टिकट और सिक्के भी जारी किए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को बताया था कि प्रगति मैदान में इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ITPO (India Trade Promotion Organisation) कॉम्प्लेक्स या IECC (Integrated Exhibition-cum-Convention Centre) का उद्घाटन किया। यहां सितंबर में जी20 का शिखर सम्मेलन होगा। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के ओपेरा हाउस से डेढ़ गुना बड़े आईइसीसी को बनाने में 2700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं दी गईं हैं। यहां अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों और सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। आईइसीसी कॉम्प्लेक्स देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है। इसमें एक कन्वेंशन सेंटर, प्रदर्शनी हॉल और एम्फीथिएटर सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। आईटीपीओ 123 एकड़ में फैला है। इसे प्रगति मैदान के केंद्रबिंदु के रूप में विकसित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *