अंबाला- नया साल शुरू होते ही ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और बढती ठंड के बीच उपायुक्त अम्बाला द्वारा अम्बाला क्लब में गरीबो के लिये स्थापित नेकी की दीवार में शहर के स्कूलो ने भी अपना योगदान बढाना शुरू कर दिया है, हालांकि सरकारी आदेशानुसार विद्यालयो में 8 जनवरी तक छुट्टिया हैं लेकिन उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ की अपील व खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा के आह्वान पर शहर के विद्यालयों के बच्चे व अध्यापक नेकी की दीवार पर गरीबों को वितरित करने के लिये गर्म कपडे लेकर पहुंच रहे है। अब तक कई स्कुल इस कार्यक्रम में योगदान दे चुके हैं और आज भी स्कूली बच्चो व स्टाफ की ओर से नेकी की दीवार में जरूरतमंदो के लिये बड़ी मात्रा में गर्म और ऊनी वस्त्र सौंपे गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ की सराहना करते हुए कहा कि स्कूलो में सर्दी की छुट्टियां होने के बावजूद स्कूलों का समाज सेवा के लिये यह योगदान अनुकरणीय है