हरियाणा में एक और नए मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। बल्लभगढ़ से पलवल तक करीब 25 km लंबी प्रस्तावित मेट्रो विस्तार के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू हो गया है। टेक्नो व्यवहार्यता अध्ययन का ठेका एम/एस राइट्स को दिया गया है।
हरियाणा के मुख्य सचिव और हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (HMRTC) के अध्यक्ष संजीव कौशल ने सोमवार को निदेशक मंडल की बैठक में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गत 25 जून को सीएम मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए एम/एस राइट्स और HMRTC के अधिकारियों की एक टीम ने 27 जून को प्रस्तावित मेट्रो विस्तार के संरेखण का दौरा किया था। इस रूट पर 10 अस्थायी स्टेशन बनाए जाएंगे।
वहीं पलवल डीसी को क्षेत्र के लिए एक व्यापक गतिशीलता योजना (सीएमपी) तैयार करने का निर्देश दिया गया है, जिससे दीर्घकालीन परिवहन के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण सुनिश्चित किया जा सके।