Sunday , 10 November 2024

RSS के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का आज सुबह निधन हो गया है। उन्होंने 81 साल की उम्र में बेंगलुरु के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली, वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है और उनके साथ व्यतीत किए हुए पलों को याद करते हुए ट्वीट कर लिखा कि ‘मदन दास देवी जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में लगा दिया। साथ ही पीएम ने ट्वीट में आगे लिखा कि उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को भी मिला है। शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!’

मिली जानकारी के अनुसार, मदन दास देवी का निधन आज सुबह 5 बजे बेंगलुरु में हुआ है। मदन दास संघ और अखिल भारती विद्यार्थी परिषद में भी कई पदों पर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ABVP के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और संघ के सह-सरकार्यवाह के रूप में भी कई कार्य किए हैं। मदन दास देवी के पार्थिव शरीर को आज दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ऑफिस में रखा जाएगा ताकि, लोग उनके अंतिम दर्शन कर सक। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को पुणें में किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *