कुरुक्षेत्र जिले में कांवड़ियों के साथ एक और सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में एक कांवड़िए की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।
मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार से गंगा जल लेकर आ रहे कांवड़िए कुरुक्षेत्र से होते हुए अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच कैथल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। इससे 2 कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में घायल 6 कांवड़ियों, एक राहगीर को, जो गांव कमोदा का रहने वाला है, को सिविल अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में एक अन्य कांवड़िए ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं घायल होने वाले पांच लोगों में 4 कांवड़िए गांव ढूंढ़वा जिला जींद कमोदा कैथल का रहने वाला है। पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर को गिरफ्तार कर गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर डॉ मनजीत चरखी दादरी का रहने वाला है। वह कुरुक्षेत्र के आदेश हॉस्पिटल में डॉक्टर है।