हरियाणा के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के लिए अलग जगह मिलने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कलाग्राम के पास हरियाणा को अलग विधानसभा बिल्डिंग बनाने के लिए 10 एकड़ जमीन दी जाएगी और इसके बदले में हरियाणा सरकार IT पार्क के साथ लगती 12 एकड़ जमीन चंडीगढ़ को देगी।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर हरियाणा सरकार के अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है। अब सिर्फ दस्तावेजों का आदान-प्रदान ही बाकी है जोकि दो सप्ताह में कर लिया जाएगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने की ये घोषणा
पिछले साल जयपुर में हुए नॉर्थ जोनल काउंसिल की 30वीं बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा करते हुए कहा था कि चंडीगढ़ में हरियाणा को अलग विधानसभा बिल्डिंग बनाने के लिए जगह दी जाएगी। तब से दोनों प्रदेशों के आलाधिकारी इस पर चर्चाएं कर रहे थे और अब जाकर जमीन देने का काम सिरे चढ़ा है।