Sunday , 24 November 2024

विदेश जाने का सपना देख रहे युवाओं को मनोहर सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

विदेश जाने का सपना देख रहे युवाओं को हरियाणा की मनोहर सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। ऐसे युवाओं को अब डोंकी के जरिए विदेश जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सरकार का हरियाणा कौशल रोजगार निगम अब युवाओं को विदेश भेजेगा। इसके लिए निगम ने बतौर एजेंसी रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया है।

युवाओं को ठगी से बचाने की दिशा में उठाया जा रहा यह कदम

इस संबंध में निगम जल्द ही विदेशों में संपर्क कर वहां की जरूरत अनुसार युवाओं को वहां पर रोजगार दिलवाएगा। प्रदेश सरकार का कहना है कि बड़ी संख्या में युवा दलालों के माध्यम से ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे युवाओं को ठगी से बचाने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है।


इस समय पंजाब की तर्ज पर हरियाणा के युवाओं में भी विदेश जाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जो युवा पढ़ाई के लिए विदेश नहीं जा पा रहे, वे डोंकी के माध्यम से या फिर एजेंटों द्वारा दिखाए जाने वाले विभिन्न मार्गों से विदेश जाकर रोजगार की तलाश कर रहे हैं। कई गांवों में युवा जमीन बेचकर लाखों रुपए खर्च कर किसी भी सूरत में विदेश जाना चाहते हैं और युवाओं की इसी चाह का एजेंट फायदा उठा रहे हैं।

बहुत से ऐसे भी मामले सामने आए हैं कि युवाओं को जिस देश में भेजने के नाम पर युवाओं से पैसे लिए जाते हैं, उस देश में भेजने के बजाय किसी दूसरे देश में ही उन्हें भेजा जा रहा है। जहां कई बार तो युवा जेल काटकर किसी तरह वापस लौटते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *