नेशनल लोकदल (इनेलो) ने घोषणा की है कि, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा की उचाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इनेलो की जींद में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। अब ओपी चौटाला के इस सीट से चुनाव लड़के ऐलान के बाद उचाना सीट पर विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प हो जाएगा। वह इसलिए क्योंकि इसी सीट से उनके पोते दुष्यंत चौटाला भी चुनाव लड़ेंगे। ऐलनाबाद से इनेलो विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को कहा कि पार्टी संरक्षक और पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला उचाना कलां सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
उचाना कलां विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व जेजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री ओपी चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला करते हैं। अब ओपी चौटाला के इस सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद मुकाबला दादा बनाम पोते का हो जाएगा।
ओम प्रकाश चौटला के चुनाव लड़ने की अनुमित के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है। ओमप्रकाश चौटाला पहले भी उचाना से विधायक रह चुके हैं। लेकिन जेबीटी भर्ती घोटाले में उनको सजा हो गई थी। वह सजा अब पूरी हो चुकी है। अब चुनाव लड़ने के लिए आयोग से अनुमति लेनी पड़ेगी।