Sunday , 24 November 2024

हिमाचल में बारिश से भारी नुकसान, Actress कंगना रनौत ने लोगों से की ये अपील

लगातार हो रही रही बारिश ने हिमाचल में जल प्रलय की स्थिति पैदा कर दी है। करोड़ों का नुकसान हो गया है और इसेक साथ ही इस बारिश से अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं नदियां यहां पर उफान पर हैं।

सबसे ज्यादा बर्बादी तो मंडी में हुई है, तो वहीं बरसात के कारण 4 नेशनल हाइवे सहित 800 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई है तो कई जगहों पर पुल टूट गए हैं।

हिमाचल की स्थिति देखकर कोई भी भयभीत हो सकता है तो वहीं इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने राज्य की मौजूदा स्थिति पर गहरी चिंता जताई है और लोगों से अपील की है कि ‘वो फिलहाल के लिए हिमाचल ना आएं।’

कंगना ने सोशल मीडिया अकांउट पर ये लिखा

कंगना ने तबाही के मंजर के कुछ वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘अहम जानकारी: हिमाचल प्रदेश की यात्रा न करें, लगातार बारिश से वहां हाई अलर्ट है, आने वाले दिनों में लैंडस्लाइड और बाढ़ का खतरा है अगर बारिश रुक भी जाती है,तब भी बारिश के सीजन में हिमाचल ना जाएं ।’

‘किसी को भी हार्ट अटैक आ सकता है’

कंगना ने बैक टू बैक कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘ऐसी बारिश देखकर किसी को भी हार्ट अटैक आ सकता है। ये कोई मजाक नहीं है। इसलिए संभलकर रहें और जोखिम ना उठाएं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *