पाकिस्तान ने शनिवार को दावा किया कि भारत ने उसके 192 तीर्थयात्रियों को वीजा देने से इनकार कर दिया है। ये लोग भारत में हजरत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया के उर्स में शामिल होने वाले थे।
पाक के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान को अंतिम क्षणों में निलंबन और भारत की तरफ से 192 श्रद्धालुओं को नई दिल्ली में 1-8 जनवरी तक होने वाले उर्स में शामिल होने के लिए वीजा जारी नहीं करने पर खेद है।
बयान में कहा गया कि भारत के निर्णय के कारण पाकिस्तानी जायरीनों को उर्स जिसका कि विशेष महत्व है, में हिस्सा लेने के अवसर से वंचित होना पड़ेगा।
यह यात्रा 1974 में भारत-पाकिस्तान के उस समझौते के प्रावधान के तहत होती है जो धार्मिक स्थलों और वार्षिक उत्सव की यात्रा से संबंधित है। विदेश कार्यालय ने कहा, ‘यह विडंबना है कि यह उस हजरत निजामुद्दीन औलिया के उर्स के मौके पर किया गया है जो समुदायों को एक दूसरे के करीब लाने के प्रतीक थे।’