Sunday , 24 November 2024

हरियाणा में मिला 1 हजार साल पुराना कुआं, तालाब की खुदाई में मिले अवशेष

हरियाणा के प्राचीन इतिहास में एक और अध्याय जुड़ गया। कैथल जिले की कलायत तहसील के बालू गांव में मध्यकालीन युग का एक कुआं मिला है। अब तक हुए परीक्षण में कुएं के 1 हजार साल पुराने होने की पुष्टि हुई है।


हरियाणा पुरातत्व विभाग के अनुसार, 30 जून 2023 को गांव में मिले कुएं और दूसरे अवशेषों के नमूने लिए। इनका सिलसिलेवार मुख्यालय की प्रयोगशाला में अध्ययन और परीक्षण किया गया। इससे यह साबित हुआ कि अवशेष प्रारंभिक मध्यकालीन दौर से जुड़े हैं।


गांव बालू के ऐतिहासिक बाबा मौज डेरे से सटे जिस तालाब में प्रारंभिक मध्य काल का कुआं मिला है। उसमें प्रयुक्त ईंटों की लंबाई 18 इंच, चौड़ाई 9 इंच व मोटाई 2 से 3 इंच पाई गई। एक ईंट का वजन औसतन 5 किलो 600 ग्राम है। जबकि कुएं के मुहाने का आकार करीब 8 फीट है। खुदाई का कार्य पूर्ण होने के बाद ही इसकी गहराई का अनुमान पुरातत्ववेता लगा पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *