Friday , 20 September 2024

बरसाती सीजन को देखते हुए मेयर शक्तिरानी शर्मा ने नालों की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

हरियाणा डेस्क:-बरसाती सीजन को देखते हुए अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने वीरवार को अधिकारियों के साथ मिलकर नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीएमसी दीपक सूरा के साथ साथ अन्य कई अधिकारी व डिप्टी मेयर राजेश मेहता मौजूद रहे। इस दाैरान अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अंबाला शहर के बनूड़ी नाके, नई सब्जी मंडी, अंबाला ड्रेन, जग्गी कालोनी से गुजरने वाले नाले, बलदेव नगर, जंडली, इंको रोड के साथ साथ मानव चौक पर बने नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर शक्तिरानी शर्मा ने स्पष्ट आदेश दिए गए जो नाले नगर निगम के अंडर है उसकी सफाई करवाई जाए और जो नाले अन्य विभागों के अंडर हैं, उनकी सफाई के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को लिखा जाए। मेयर शक्तिरानी शर्मा ने बरसाती सीजन को देखते हुए नालों की सफाई जरूरी है।

इसी कड़ी के तहत डीएमसी के साथ मिलकर सफाई व्यवस्था को देखा है और साथ ही अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि अन्य विभागों के अधिकारियों को भी लेटर लिखने को कहा है कि वह अपनी अपनी ड्रेन को साफ करवाएं। मानसून सीजन पास आ रहा है और लगातार लोगों द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि नालों की सफाई जरूरी है और इसके लिए टैंडर लगा दिया है और जल्द ही सफाई शुरू करवा दी जाएगी।

साथ ही अन्य विभागों के नालों को लेकर अधिकारियों के साथ तालमेल बनाया जाएगा और सफाई करवाई जाएगी। मेयर शक्तिरानी के साथ मिलकर नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है और पाया गया है कि सिंचाई विभाग के नालों में गंदगी ज्यादा थी। हमें विश्वास है कि अधिकारी उनके साथ तालमेल करके सफाई को दुरुस्त करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *