Friday , 20 September 2024

परिवर्तन होगा और 2024 में शत-प्रतिशत प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी-अभय सिंह चौटाला

हरियाणा डेस्क :- रोहतक, इनेलो की ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ बुधवार को 71वें दिन में प्रवेश कर गई। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान वे जहां भी जा रहे हैं अब उन्हें भाजपा गठबंधन सरकार की लूट और भ्रष्टाचार के बारे में बताने की जरूरत नहीं पड़ती, लोग स्वयं नीचे से लेकर उपर तक हो रहे भ्रष्टाचार और लूट के बारे में उन्हें बता रहे हैं। प्रदेश में लुटेरों की ठगबंधन सरकार से जनता इतनी त्रस्त हो चुकी है कि सत्ता से उखाड़ फैंकने को तैयार बैठी है। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा के तहत जिला रोहतक के महम विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उनकी यह यात्रा बुधवार को महम से होते हुए किशनगढ़, बहलबा व सीसर खास पहुंची जहां ग्रामीणों ने हरी पगड़ी पहनाते हुए अभय ही सत्य के नारे लगाए।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए अकेले किसान, कमेरों, कर्मचारी समेत हर वर्ग की लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस है जो अपना विपक्ष का धर्म निभाने में फेल साबित हुए हैं। जब भी वे विधान सभा और सदन के बाहर भाजपा को घेरते हैं तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी ने देखा है कि जब वो विधान सभा में किसानों के कर्जे और किसानों द्वारा आत्महत्या करने के कारणों जैसे गंभीर मुद्दे पर सरकार से जवाब मांग रहे थे तो भाजपा सरकार के पास मेरे सवालों का कोई जवाब नहीं था। उस समय स्पीकर भी निष्पक्ष न होकर सरकार की तरफदारी करने लगे जिस पर वे स्पीकर से भी भिड़ गए थे और उन्हेें नेम कर दिया गया था।

ऐसे में मुख्य विपक्षी दल होने के नाते किसानों के उस गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस को मेरा साथ देने का फर्ज बनता था लेकिन कांग्रेस के बादली के विधायक कुलदीप वत्स ने स्पीकर से मांग की कि अभय सिंह ने आपके साथ बदतमीजी की है इसलिए अभय सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जब गठबंधन सरकार के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की आड़ में किए गए जमीन घोटाले के मुद्दे को विधान सभा में उठाया तब भी सभी ने देखा कि भूपेंद्र हुड्डा ने बजाय भाजपा सरकार को घेरने के चुटकुले सुनाने पर जोर दिया और मुद्दे को भटका दिया। ऐसे अनेकों उदाहरण हैं जिससे यह पूरी तरह से साबित होता है कि कांग्रेस भाजपा से मिली हुई है। इनेलो नेता ने कहा कि अब तक वो 1400 कि.मी. की यात्रा पूरी कर चुके हैं और लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं। लोगों ने स्वयं बताया कि वो भाजपा गठबंधन सरकार से जितना दुखी है उतना ही विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा से भी दुखी हैं। लोगों का कहना है कि भूपेंद्र हुड्डा उनके बीच में कभी आए ही नहीं, हुड्डा केवल नाम के नेता विपक्ष हैं और वो सिर्फ एसी कमरों में बैठ कर ब्यान जारी करने तक ही सीमित हैं।

उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने के बाद प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए तरसना नहीं पड़ेगा बल्कि सरकार रोजगार आपके द्वार के तहत पढ़े लिखे युवकों को नौकरी प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पार्टी सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने एक यह भी बड़ा निर्णय लिया है कि इस बार इनेलो चुनावों में 50 फीसदी नए युवाओं को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारेगी ताकि एक नई सोच के साथ हरियाणा को विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि परिवर्तन होगा और 2024 में शत-प्रतिशत प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी और जो पदयात्रा के दौरान लोगों की समस्याएं अपनी आंखों से देखी और सुनी हैं उनको सरकार बनते ही दूर किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *