हरियाणा डेस्क:- हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज प्रदेशवासियों को 128 मिनी बसों की सौगात देते हुए बल्लभगढ़ के बस डिपो से झंडी दिखाकर इन्हें जनता की सेवा के लिए समर्पित किया और कहा कि रोडवेज की बसें गरीबों का जहाज है और आने वाले समय में प्रदेश में बसों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी साथ ही प्रदेश में जल्दी ही इलेक्ट्रिक बसों की भी शुरुआत की जाएगी । इस अवसर पर उनके साथ तमाम विधायक भी मौजूद रहे । परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ बस डिपो पर विधिवत रूप से प्रदेश को 128 मिनी बसों की सौगात देते हुए पूजा अर्चना और नारियल फोड़कर मिनी बस को रवाना किया ।
उन्होंने कहा कि बहुत शुभ दिन है कि पूरे प्रदेश में 128 मिनी बसों की शुरुआत की गई है जो गांव-गांव कॉलोनियों तक लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी सार्थक होगा जिसका लाभ छात्राओं को भी मिलेगा । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिसंबर तक 375 इलेक्ट्रिक पत्ते हरियाणा के बेड़े में शामिल होंगी और प्रदेश में बसों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी । वहीं आम लोगों ने पूरे प्रदेश में 128 मिनी बसें देने को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और सरकार का धन्यवाद करते हुए प्रशंसा की और कहा की इन बच्चों के सड़कों पर उतरने से आम जनता को भारी लाभ होगा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा होने पर सड़कों पर ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी ।