हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल गुरुग्राम पहुंचे इस दौरान उन्होने कहा कि हरियाणा में गेहूं की खरीद लगातार जारी है मंडियों में इस बार सबसे ज्यादा गेहूं पहुंचेगा । किसानों से एमएसपी रेट पर गेहूं लिया जा रहा है अभी तक 34 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। जिसकी लगभग 900 करोड रुपए पेमेंट सरकार किसानों को कर चुकी है । इसके अलावा आने वाले दिनों में गेहूं लगभग 80 लाख मैट्रिक टन के करीब मंडी पहुंचेगा।
सरसों की खरीद पर बीजेपी दलाल ने बोलते हुए कहा कि सरसों की खरीद जारी रहेगी किसान जब तक मंडी में सरसों लाएगा उसकी सरसों एमएसपी रेट पर खरीदी जाएगी वही ओलावृष्टि में बर्बाद हुई फसल का मुआवजा जल्द ही किसानों को दिया जाएगा प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और मई महीने के पहले सप्ताह में किसानों को मुआवजा दे दिया जायेगा।