हरियाणा डेस्क :-फरीदाबाद के अनाज मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर डीसी विक्रम यादव ने तिगांव अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तिगांव की तहसील में आ रही परेशानियों के समाधान को लेकर निर्देश दिए। डीसी विक्रम यादव ने तहसील में इंटरनेट की सुविधा के लिए बीएसएनल को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बिजली विभाग से भी बिजली की समस्या दूर करने को कहा है। डीसी विक्रम यादव आज तिगांव की अनाज मंडी के दौरे पर भी पहुंचे, जहां खरीद एजेंसी और किसानों से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी गेहूं में नमी ज्यादा है, इसलिए खरीद नहीं हो पा रही है। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वह अपने गेहूं को सुखाकर लेकर आए। किसानों की तरफ से मांग की गई कि उनके गेहूं में बारिश की वजह से चमक कम हो गई है। जिसकी वजह से खरीद एजेंसी आनाकानी कर रही है। इस पर डीसी विक्रम यादव ने उच्चाधिकारियों से बातचीत कर समाधान की बात कही।