Saturday , 5 April 2025

11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन !

फरीदाबाद के आजाद नगर सेक्टर 24 में करीब 9 माह पहले रात के समय शौच करने के लिए गई बच्ची की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी । जिसका मामला थाना मुजेसर में दर्ज हुआ था। लेकिन अभी तक भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इसी को लेकर सैकड़ों लोगों ने सेक्टर 12 डीसी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि 9 महीने बीत जाने के बाद भी शौचालय के लिए जिस बच्ची की जान गई आज वहां पर शौचालय तक भी नहीं बनवाया गया है। इतना ही नहीं अभी आरोपी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है प्रशासन के ढुलमुल रवैया से लोगों में भारी नाराजगी है।

बुजुर्ग प्रदर्शनकारी रघुवर दयाल ने बताया कि करीब 9 महीने पहले बीती 11 अगस्त को आजाद नगर की झुग्गियों में रहने वाली 11 साल की बच्ची की बलात्कार करके हत्या कर दी गई थी । जब वह रेलवे ट्रैक के पास शौच के लिए जा रही थी। उन्होंने बताया कि जहां बनी सुलभ शौचालय बंद पड़े हैं जिसकी वजह से यहां के लोगों को रेलवे ट्रैक के पास जाना पड़ता है और आलम यह है कि आज इतनी समय के बाद भी सुलभ शौचालय शुरू नहीं किया जा सका इसलिए भविष्य में ऐसी घटना फिर से ना हो इसके लिए नगर निगम कमिश्नर पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को शिकायतें दे देकर वह थक चुके हैं लेकिन आज भी न्याय नहीं मिला ।

एडीसी मैडम को ज्ञापन देते समय प्रदर्शनकारी बुजुर्गों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और प्रधानमंत्री की शौचालय योजना पर भी सवाल उठाए । वही एडीसी अपराजिता ने लोगों से ज्ञापन लेकर उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई होगी और वहां पर शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा ।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *