Sunday , 10 November 2024

प्रदेश में 11 सड़कों और 11 पुलों का होगा विस्तार, केंद्र ने 874 करोड़ रुपए किए मंजूर- डिप्टी सीएम !

हरियाणा डेस्क:- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में आवश्यकतानुसार सड़कों को चौड़ा और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) स्कीम के तहत राज्य की 11 सड़कों और 11 पुलों को चौड़ा और मजबूतीकरण करने की मंजूरी मिल गई है जिन पर करीब 874 करोड़ रूपये खर्च होंगे। डिप्टी सीएम, जिनके पास हरियाणा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि वे हाल ही में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे और हरियाणा से संबंधित विभिन्न सड़कों के प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द स्वीकृत करने और राशि जारी करने का अनुरोध किया था, जिस पर नितिन गडकरी ने सकारात्मक कदम उठाते हुए उनकी डिमांड के अनुसार कई सड़कों को चौड़ा करने और मजबूती करने को मंजूरी दी है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसी भी देश एवं प्रदेश की तरक्की का रास्ता सड़कों से होकर गुजरता है, इसलिए भविष्य में भी जरूरत के अनुसार सड़कों को चौड़ा और मजबूत किया जाता रहेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क नेटवर्क को निरंतर मजबूत बना रही है। उन्होंने कहा कि नई सड़कें भी बनाई जा रही हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सड़क तंत्र के मजबूत होने से उद्योगों के विकास को भी नई दिशा मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *