Sunday , 24 November 2024

अंबाला में सरसों की खेती करने वाले किसानों की बड़ी मांग को विधायक असीम गोयल ने सरकार के समक्ष उठाया !

हरियाणा डेस्क :- अंबाला में सरसों की खेती करने वाले किसानों की बड़ी मांग को अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने सरकार के समक्ष उठाया है।दरअसल अंबाला जिले में सरसों की खरीद का सरकारी केंद्र जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर शहजादपुर अनाज मंडी में बनाया गया है। जिसकी वजह से किसानों का तो फसल लेकर 70 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है या फिर प्राइवेट खरीददारों की सरसों MSP से कम दामों में बेचनी पड़ रही है। किसानों की इसी समस्या को लेकर विधायक ने सरसों का एक खरीद केंद्र अंबाला शहर अनाज मंडी में बनाने के लिए कृषि मंत्री को पत्र लिखा है।

ऐसे में अंबाला शहर विधानसभा के किसानों सरसों बेचने में या तो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है या फिर मजबूरन सरसों MSP से नीचे बेचनी पड़ रही है। क्योंकि सरकार ने अंबाला में सरसों की खरीद के लिए सरकारी केंद्र सिर्फ एक ही बनाया है। जो कि जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर है। किसानों की इसी परेशानी के मद्देनजर अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने बड़ा कदम उठाया है। विधायक ने किसानों की समस्या को समझते हुए कृषि मंत्री जे पी दलाल को पत्र लिखकर मांग की है कि सरसों खरीद का एक केंद्र अंबाला शहर अनाज मंडी में बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *