हरियाणा डेस्क:-पलवल, सरपंची का खिताब पाने के लिए गांव धतीर निवासी मौजूदा सरपंच दुष्यंत के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर एससी सर्टिफिकेट बनवाने के आरोप का मामला दर्ज के बाद गांव के विकास कार्य अधर में लटके हुए है। जिसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि गलत तरीके से चुनाव जीतने वाले सरपंच को हटाकर चुनाव दोबारा करवाए जाए। ताकि गांव के विकास कार्य सुचारू रूप से पूरे हो सके। इसी को लेकर कोली समाज सुधार समिति के प्रधान रमेश भगत जी के निवास स्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यह फैसला लिया गया कि गांव के मौजूदा सरपंच को सरपंच पद से जिला प्रशासन द्वारा तुरंत प्रभाव से हटाया जाए और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। सरपंची का चुनाव जीतने के लिए कई तरह के फर्जीवाड़े चुनावों के बाद उजागर होते दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में पलवल के गांव धतीर के सरपंच दुष्यंत पर भी एससी सर्टिफिकेट के फर्जीवाड़े के आरोप को लेकर ग्रामीण लामबंद होते नजर आ रहे है। हालांकि फर्जीवाड़े को लेकर सरपंच दुष्यंत एवं उसके पिता बुद्ध राम पर दिसंबर माह वर्ष 2022 में लखन पुत्र मुंशी की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया।
कोली समाज सुधार समिति के उपप्रधान भोपाल का कहना है कि आज कोली समाज सुधार समिति के प्रधान रमेश भगत जी के निवास स्थान पर एक बैठक का आयोजन कर यह फैसला लिया गया है कि गांव धतीर के सरपंच दुष्यंत को जिला प्रशासन और चुनाव आयोग द्वारा बर्खास्त कर गांव धतीर में चुनाव दोबारा करवाया जाना चाहिए। ताकि विकास कार्य में कोई रोक ना लगे। आपको बता दे कि शिकायत में बताया गया है कि हरियाणा पुलिस के जवान बुधराम व उसके पुत्र दुष्यंत ने अलग-अलग जाति प्रमाण पत्र बनवा कर समय-समय पर उसके लाभ लिए जिसका खुलासा शिकायत में किया गया है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही इन आरोपों की सच्चाई सामने आ पाएगी। बावजूद इसके फिलहाल ग्रामीण गांव में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चिंतित नजर आ रहे है। उनका कहना है कि जल्द ही गांव के सैकड़ों ग्रामीण इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल और पलवल जिला उपायुक्त नेहा सिंह से भी मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे ज्ञापन के माध्यम से इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाने की अपील की जाएगी।