Sunday , 24 November 2024

पलवल पुलिस को मिली 25 मोटरसाइकिल राइडर एसपी ने हरी झंडी देकर किया रवाना !

हरियाणा डेस्क:- पलवल, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पंचकूला के निर्देशों से हरियाणा के हर जिले में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर नई मोटरसाइकिल को राइडर के रूप में वितरण किया है। जिसमें पलवल पुलिस को 25 मोटरसाइकिल मिली है। जिनको आज जिला पुलिस अधीक्षक पलवल राजेश दुग्गल ने आगरा चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद सभी राइडर जिले के अपने-अपने थाना क्षेत्र में रवाना हुए। जिले में अपराध को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस की प्रशासन ओर से एक नई शुरुआत की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने इन राइडरों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इन बाइकों का अलग-अलग राइडर प्लान होगा। जिससे पुलिस की मौजूदगी दर्शाई देगी और साथ में अपराध पर भी अंकुश लगेगा।

उन्होंने कहा कि यह राइडर छात्राओं के स्कूल और कॉलेज के समय में वहां पर उपस्थित रहेंगे और मनचलों पर शक्ति से लगाम कसने का कार्य करेंगे। जिससे कि छात्राएं पुलिस की मौजूदगी में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने कहा लाइनपार मोहन नगर जैसे एरिया में तंग गलियां इस कदर है कि वहां पुलिस की गाड़ी जाना असंभव हो जाता है। ऐसे में अपराधी किस्म के कुछ लोग फायदा उठाने में कामयाब होते हैं। इन जगहों पर राइडर बड़ी आसानी से पहुंच पाएंगे और अपराधों पर अंकुश लगाने का सफल कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इन बाइक राइडरो पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी सत्य निष्ठा से करेंगे। जिससे जिले में पुलिस की छवि में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि पलवल जिले को 50 महिला पुलिस कर्मचारी भी मिली है। जोकि महिलाओं के लिए बेहतर मददगार साबित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *