हरियाणा डेस्क:- जींद, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा बुधवार को जींद के हुडा मैदान में जींद विधानसभा क्षेत्र की बेटियों के लिए मुफ्त बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। जींद विधानसभा क्षेत्र की बेटियों के लिए मुफ्त बस सेवा लक्ष्य ग्रामीण विकास ट्रस्ट शुरू करने जा रहा है। लक्ष्य ग्रामीण विकास ट्रस्ट के चेयरमैन बलजीत रेढू ने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र के सभी 36 गांवों की छात्राओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू की जा रही है। इसके लिए नई बसें खरीदी गई हैं, जिसमें छात्राओं की सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। अगर किसी छात्रा को कोई दिक्कत होती है तो वह अपनी सीट के पास लगे एक बटन को दबा सकती है, जिससे तुरंत पुलिस तक संदेश पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्य ग्रामीण विकास ट्रस्ट जींद विधानसभा क्षेत्र की छात्राओं के लिए मुफ्त बस सेवा इसलिए शुरू करने जा रहा है ताकि जींद विधानसभा क्षेत्र की छात्राएं बसों की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहें।
कई बार ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को महज इसलिए शहर में जाकर पढ़ाई करना छोड़ना पड़ता है कि उनके लिए बसों की व्यवस्था नहीं की गई है। छात्राओं को कई अभिभावक आज के माहौल में किसी भी वाहन में सफर कर पढ़ाई के लिए शहर भेजने के लिए तैयार नहीं होते। अब जींद विधानसभा क्षेत्र की किसी बेटी की पढ़ाई इस कारण बीच में बंद नहीं होगी कि उसे अपने गांव से शहर में पढ़ने के लिए और शहर के शिक्षण संस्थान में पढ़ाई करने के बाद घर सुरक्षित वापस लौटने में कोई दिक्कत होगी। रेढू ने कहा कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बुधवार के कार्यक्रम में जींद विधानसभा क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।