हरियाणा डेस्क:-अंबाला पुलिस ने बिजली की तारों को चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है । ये गिरोह लंबे समय से बिजली की तारे चोरी कर रहे थे जिसकी वजह से वायर चोरी की घटनाए लगातार बढ़ रही थी जिसके लिए खास टीम का गठन किया गया । अंबाला में ठेकेदारी पर बिजली की तारे लगाने वालों ने ही तारों की चोरी कर ली । ये गिरोह सुबह बिजली की तारे लगाकर जाते और रात को तारे चोरी कर लेते थे । अंबाला पुलिस ने एक खास टीम गठित करके 9 आरोपियों को पकड़ा जिनमें से तीन आरोपी बिजली की तारे लगाने का ही काम करते थे ।
लेकिन अब चोरी के मामले में संलिप्त हो चुके थे । 9 आरोपियों से अंबाला पुलिस ने 50 MM की 2 कविंटल तार और 30 MM की 2कविंटल तार बरामद की गई इसके साथ तीन किलों तांबे की तार बरामद की गई है । ये सभी आरोपी 27 मामलों में संलिप्त पाइए गए है जिनमें से 15 मामले अंबाला पुलिस के पास रजिस्टर्ड है । फिलहाल पुलिस ने कुछ कबाड़ियों से भी जांच की जाएगी जो भी कबाड़ी संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी । अंकुश , हैप्पी और विशाल तीनों ही इस मामले में मैन लीडर है । फिलहाल पुलिस सभी को कोर्ट में पेश करके मामले की गहनता से जांच करेगी ।