हरियाणा डेस्क:- झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक ट्राले की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक झज्जर जिले के गांव गांगटान का रहने वाला था और झज्जर शहर में प्राईवेट जॉब करता था। जांच अधिकारी जोगेन्द्र के अनुसार मृतक राकेश झज्जर में अपना काम समाप्त होने के बाद वापिस बाइक पर सवार होकर अपने गांव गांगटान जा रहा था। जब वह झज्जर रोहतक मार्ग पर स्थित गांव डीघल के पास पहुंचा तो उसी दौरान तेज गति से आए एक ट्राले ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसा इतना जबरदस्त था कि राकेश ने गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसा स्थल का निरीक्षण किया और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। यहां पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। उधर पुलिस ने मृतक राकेश के के भाई सुरेश की शिकायत में ट्राला चालक के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। आरोपी ट्राला चालक फरार बताया जाता है। पुलिस आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।