हरियाणा डेस्क:- यमुनानगर के रिहायशी इलाका कालिंदी कॉलोनी से चोरी की घटना सामने आई है । जहां चोरों ने एक ही रात में दो घरों के अंदर घुस कर घरों में पड़े 4 रसोई गैस सिलेंडर चोरी कर लिए ।घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है । जिस सीसीटीवी फुटेज में चोर पहले घर से निकलकर गली में खड़ी गाड़ियों के पीछे सिलेंडर रखता हुआ दिखाई दे रहा है । और उसके बाद बाइक पर उस सिलेंडर को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस तरीके से दो बार सिलेंडर ले जाते हुए चोर सीसीटीवी तस्वीरों में कैद हुआ है। वहीं एक फुटेज में एक घर के बाहर काफी देर तक बाइक इधर-उधर करता हुआ और रेकी करता हुआ भी दिखाई दे रहा है। वह इस मामले में जहां पुलिस को शिकायत दी जाएगी। तो वहीं सभी इलाका वासियों ने इस एरिया में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
कालिंदी कॉलोनी के रहने वाले सक्षम अग्रवाल ने बताया कि रात करीब 11:30 उनके घर में किसी ने प्रवेश किया और वह कोई नकाबपोश था । पहले उन्हें यह लगा कि शायद हवा है या उनका वहम है ।लेकिन जब उन्होंने अपनी रसोई से देखा तो नकाबपोश उनके घर के अंदर खड़ा था। जिसके बाद वह डर गए और उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 को दी । और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची जिससे पहले कि वह फरार हो चुका था। इतना ही नहीं वह शातिर चोर डायल 112 के जाने के कुछ घंटे बाद जब सब सो चुके थे फिर से इलाके में दाखिल हुआ और जिस घर में पहले दाखिल हुआ था वहां दीवार फांद कर दो सिलेंडर चोरी कर लिए। और इसी तरीके से उसके सामने वाले घर में भी दीवार फांद कर दो सिलेंडर चोरी किए और वहां से फरार हो गया। इस घटना के बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल है।
वही सभी ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इस इलाके में गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस प्रकार की कोई घटना ना सामने आए।वही उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को भी शिकायत दे रहे हैं ।और यही उमीद करते हैं कि जल्द ही यह चोर पकड़े जाएंगे। अब देखना होगा कि शिकायत मिलने के बाद ये सिलेंडर चोर कब तक पकड़े जाएंगे। और यह कितने चोर थे जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया। क्योंकि फुटेज में तो केवल एक ही चोर दिखाई दे रहा है।