हरियाणा डेस्क :- झज्जर अनाज मंडी के पूर्व प्रधान पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग करने का प्रयास किया। इस घटना में पूर्व प्रधान चांद सिंह बाल-बाल बच गए।मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन किए जाने के साथ-साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया गया। पूर्व प्रधान चांद सिंह पर फायरिंग करने का का प्रयास करने वाले कौन लोग है इस बात का तो खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन शिकायतकर्ता ने इस मामले में शक अपने भतीजे के ससुराल वालों पर जाहिर किया है। चांद सिंह के अनुसार वह गत देर शाम मंडी से ही कुछ ही दूरी पर स्थित अपने एक परिचित के नर्सिंग होम पर मिलने के लिए गया था। उसी दौरान जब वह वापिस आ रहा तो कोर्ट के गेट के पास जोकि मंडी की ओर जाता है के पास उन पर फायरिंग करने का प्रयास किया गया। इसमें वह बाल-बाल बच गए।
चांद सिंह का कहना है कि उनके भतीजे का तलाक का केस चल रहा है,उन्होंने मामले की पैरवी के दौरान उसे धमकी भी दी थी। आशंका यही है कि यह घटना उन्हीं की ही देन हो। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने पीडि़त को सुरक्षा मुहैया भी कराई है। उधर एसपी वसीम अकरम का कहना है कि उन्हें इस मामले में शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दिया गया है। जिन लोगों पर घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई गई है उनसे मामले में पूछताछ की जाएगी।