दक्षिण हरियाणा विध्युत वितरण निगम अपने लापरवाही के चलते सुर्खियों में रहते है। हरियाणा में आपको पूरी बिजली मिले या न मिले लेकिन आपको बिजली के बिल का करंट जरूर लग सकता है। नरवाना में बिजली विभाग ने अपने उपभोग्ता को 6 लाख 60 हज़ार का बिल भेज कर उसको करंट का झटका दे दिया है. जाहिर है कि विभाग का ये कोई पहला कारनामा नहीं है इससे पहले भी कई लोगो को लाखो का बिल भेज कर विभाग झटका दे चुका है।
बता दें कि नरवाना के बीरबल नगर निवासी जसवंत ने दक्षिण बिजली विभाग से कनेक्शन लिया हुआ है और हर महीने जो बिल आता है उसको वो भर आता है लेकिन इस बार विभाग ने उसे 6 लाख 60 हज़ार का बिल भेज कर करंट का झटका दे दिया है बिल देखने के बाद उसके होश उड़ गए जसवंत अपने बिल को ठीक करवाने को लेकर बिजली कार्यालय के चककर काट कर थक चूका है उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
बता दें कि नरवाना के बीरबल नगर निवासी जसवंत ने दक्षिण बिजली विभाग से कनेक्शन लिया हुआ है और हर महीने जो बिल आता है उसको वो भर आता है लेकिन इस बार विभाग ने उसे 6 लाख 60 हज़ार का बिल भेज कर करंट का झटका दे दिया है बिल देखने के बाद उसके होश उड़ गए जसवंत अपने बिल को ठीक करवाने को लेकर बिजली कार्यालय के चककर काट कर थक चूका है उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।