हरियाणा डेस्क :– पंजाब के मोहाली में एक युवक की बदमाशों द्वारा उंगलियां काटने का मामला सामने आया था जिन्हें पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है । पंजाब पुलिस की सीआईए टीम काला अंब से दोनों कार सवार बदमाशों का पीछा कर रही थी । जिन्हें शंभू बॉर्डर पर आपसी गोलीबारी के बाद राउंड अप किया गया । मुठभेड़ में एक बदमाश के टांग में गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल आपसी गोलीबारी में एक बदमाश के टांग में गोली लगी है दोनों बदमाश भुप्पी राणा गैंग के बताए जा रहे है । जिनमे एक का नाम गौरव उर्फ गौरी और दूसरे का नाम तरुण है दोनों बदमाश हाल में ही मोहाली में एक युवक की उंगलियां काटने के मामले में आरोपी है ।
CIA टीम दोनों बदमाशों का हरियाणा से ही पीछा कर रही थी जिन्हें शंभू बॉर्डर आकर राउंड अप किया गया बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुए है । अंबाला पुलिस के साथ सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी है । जानकारी देते हुए अंबाला के डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया कि पंजाब पुलिस काला अम्ब से बदमाशों का पीछा कर रही थी जिन्हें आपसी मुठभेड़ के बाद बॉर्डर पर राउंड अप कर किया गया है । गोलीबारी में एक बदमाश के टांग में गोली लगी लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है कार को कब्जे में ले हमारी एफएसएल टीम जांच में जुटी है ।