Sunday , 24 November 2024

पीलिंग कारोबारी के घर पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार !

यमुनानगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने पीलिंग कारोबारी के परिवार को पिस्टल की नोक पर बंधक बनाकर और कारोबारी पर चाकू से हमला करने वाले लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है।

हरियाणा डेस्क:- यमुनानगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने पीलिंग कारोबारी के परिवार को पिस्टल की नोक पर बंधक बनाकर और कारोबारी पर चाकू से हमला करने वाले लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। कारोबारी का पुराना ड्राइवर रविंदर उर्फ बिंदर ही मास्टरमाइंड निकला । पुराना ड्राइवर अपने साथी विशाल के साथ हेलमेट पहनकर वारदात को अंजाम देने पहुंचा था और घर से ज्वेलरी और कैश लूट कर फरार हो गया था ।

मोहित हांडा एसपी यमुनानगर

वहीं मामले में जानकारी देते हुए एसपी मोहित हांडा ने बताया कि घटना के बाद हमारी सभी क्राइम यूनिट एक्टिव थी। और जो जानकारियां मिली उसके आधार पर हमारी टीम जब इनके ड्राइवर के ठिकाने तक पहुंची तो पता लगा कि वह भागने की फिराक में है । जिसके बाद टीम ने कैल के पास से काबू किया। रविंदर 2022 तक कारोबारी हिमांशु का ड्राइवर था और 2022 में से निकाल दिया गया था। रविंदर ने अपने साथी विशाल के साथ इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची और फिर दोनों हेलमेट पहनकर उनके घर पहुंचे और घटना को अंजाम दिया। इनसे लूटी हुई ज्वेलरी में से एक सोने की अंगूठी और चेन बरामद हुई है। जल्द ही इसके दूसरे साथी विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस वारदात में जो भी शामिल है उसे छोड़ा नहीं जाएगा। अब कारोबारी के पुराने ड्राइवर और इस लूट के मास्टरमाइंड को टीम कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी ताकि लूटे गए सामान की रिकवरी हो सके । और पूरे मामले की गहनता से जांच हो सके।वहीं एसपी मोहित हांडा ने जिले की जनता से अपील की है कि अपने घर पर रखने वाले किराएदार ड्राइवर की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *