हरियाणा:-बहादुरगढ़, बजट से बहादुरगढ़ के लोगों को मनोहारी खुशियां मिली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बतौर वित्त मंत्री पेश किए गए इस बजट से बहादुरगढ़ को मनोहर सौगात मिली है। बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो विस्तार की घोषणा से बहादुरगढ़ के लोगों में खुशी का माहौल है। इतना ही नहीं आसौदा से राजधानी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर तक एलिवेटेड रेल कॉरिडोर के प्रस्ताव से भी लोग बेहद खुश हैं। स्थानीय लोगों ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है।
बहादुरगढ़ में भाजपा नेताओं ने सेक्टर 6 के कम्युनिटी सेंटर में एक साथ बैठकर मुख्यमंत्री का बजट भाषण सुना। भाजपा नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेंशन बढ़ोतरी करके बुजुर्गों का मान सम्मान बढ़ाया है। यहां के बीजेपी नेता और आम लोग आसौदा तक मेट्रो विस्तार से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि मेट्रो विस्तार सांखोल से आसौदा तक होने के कारण बहादुरगढ़ का विकास तेजी से होगा। इतना ही नहीं दिल्ली रोहतक रेल मार्ग पर आसौदा से टिकरी बॉर्डर तक एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनने से रेलवे ट्रैक पर होने वाले हादसों में कमी आएगी और रेलवे फाटक की वजह से लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी। वहीं उद्योगपतियों ने एमएसएमई को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।