हरियाणा डेस्क:- अंबाला, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज बतौर वित्त मंत्री विधानसभा मे बजट पेश किया गया जिसमे लगभग हर वर्ग का ध्यान रखा गया । इस बार पहली बार ऐसा हुआ कि पूरे हरियाणा मे सभी भाजपा मुख्यालय में सभी कार्यकर्ताओं ने व भाजपा पदाधिकारियों ने बज़ट को देखा । भाजपा कार्यकर्ताओं में इस बार काफी ख़ुशी है क्योंकि पहली बार ऐसा हो रहा है कि भाजपा के कार्यकर्त्ता व पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट को देखा ।बजट देखने के बात जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन व भाजपा कार्यकर्त्ता रितेश ने बजट कि तारीफ़ की उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बजट मे आम आदमी का भी ख्याल रखा है ।
इस बार सड़को पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के लिए भी प्रवधान किया गया है जिसमे गौशालाओं का भी बजट बढ़ाया गया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ साथ युवा वर्ग का भी ध्यान रखा है । उन्होंने कहा कि अंबाला मे पशुओं के इलाज के लिए हस्पताल कि बात भी मुख्यमंत्री ने की है जिसका पशुपालको को काफी लाभ मिलेगा क्योंकि पहले पशुओ के इलाज के लिए हिसार जाना पड़ता था । लेकिन अब पशुपालक इस परेशानी से बच सकेंगे ।