हरियाणा :- हरियाणाभर में राशन डिपो में मिल रही अनियिमितताओं की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए गुरूवार को सीएम फ्लाईंग ने छापेमारी की। इस कड़ी में झज्जर में भी सीएम फ्लाईंग ने शहर के एक वार्ड के राशन डिपो पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाईंग में शामिल अधिकारियों की टीम ने राशन डिपो के स्टॉक और रिकार्ड की जांच की। झज्जर के वार्ड नम्बर-14 के राशन डिपो में छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने जांच के बाद राशन डिपो में रिकार्ड और स्टॉक दुरूस्त होने की बात कही है।
अधिकारियों का कहना था कि प्रदेशभर मे ही राशन डिपो के अंदर अनियमितताएं पाए जाने की शिकायतें मिली थी। उन्हीं शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए एक अभियान चलाया गया था। इसी अभियान के तहत ही झज्जर में राशन डिपो पर रेड की गई थी। उनका यह भी कहना था कि छापेमारी का यह क्रम निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस छापेमारी में सीएम फ्लाईंग के सदस्योंं के अलावा सम्बंधित विभाग के स्थानीय कर्मचारी व अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे।