Sunday , 24 November 2024

निक्की यादव हत्याकांड मामले में परिजनों ने साहिल के लिए मांगी ‘सजा ए मौत !

झज्जर के गांव खेड़ी खुम्मार की बेटी निक्की यादव की मित्राऊं के साहिल गहलौत द्वारा बेरहमी से गई हत्या के मामले में निक्की के परिजनों ने आरोपी को दोषी ठहराकर उसे ‘सजा ए मौत’ दिए जाने की मांग की है।

हरियाणा डेस्क:- झज्जर के गांव खेड़ी खुम्मार की बेटी निक्की यादव की मित्राऊं के साहिल गहलौत द्वारा बेरहमी से गई हत्या के मामले में निक्की के परिजनों ने आरोपी को दोषी ठहराकर उसे ‘सजा ए मौत’ दिए जाने की मांग की है। बुधवार को गांव खेड़ी खुम्मार में शाम के समय मृतका निक्की का अंतिम संस्कार काफी गमगीन माहौल में कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद से ही पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था और हर कोई दुखी दिखाई दे रहा था। बुधवार की अल सुबह से ही निक्की के घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ था। जैसे ही शव शाम करीब 6 बजे गांव खेड़ी खुम्मार पहुंचा तो लोगों का हंजूम निक्की के घर के सामने जमा हो गया। अंतिम संस्कार की सारी तैयारियां पहले ही परिजनों द्वारा पूरी कर ली गई थी। यहां घर में करीब दस मिनट तक जरूरी प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव की श्मशान भूमि में ले जाया गया। यहां अंतिम संस्कार के बाद मीडिया के सामने निक्की के दादा रामकिशन और पिता सुनील कुमार ने नम आंखों से घटना को काफी दुखद बताया।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से निक्की की हत्या को अंजाम दिया गया है वह योजनाबद्ध तरीके से दिया गया है। निक्की के साहिल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने से परिजनों ने साफ इन्कार किया। दादा व पिता का कहना था कि जिस तरह का जघन्य अपराध था उसका अंजाम भी दोषी के लिए बुरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि सरकार इस मामले में जोरदार ढंग से पैरवी करे ताकि आरोपी साहिल को दोषी ठहराया जा सके और उसे फांसी के फंदे तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि ‘सजा ए मौत’ से कम परिवार को कुछ भी स्वीकार नहीं है।

उधर परिजनों को ढांढस बंधा रहे यादव सभा के जिला प्रधान विरेन्द्र दरोगा और गांव के ही एक अन्य व्यक्ति एडवोकेट बलजीत यादव ने भी सरकार से आरोपी साहिल को फांसी के फंदे तक पहुंचाने की मांग की।

बलजीत यादव का कहना था कि निक्की के आरोपी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने की बात कही जा रही है जो कि तथ्यों से परे है। यदि ऐसा होता तो निक्की परिजनों को जरूर बताती ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *