बहादुरगढ़ में शहीदों की याद में एक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा के जरिए पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया और भारत माता की जय के नारे लगाए। बहादुरगढ़ के रेलवे स्टेशन से यह यात्रा शुरू हुई और शहर के रेलवे रोड, मेन बाजार और दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे से होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंची। जहां युवाओं ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाजसेवी सिकंदर का कहना है कि 14 फरवरी के दिन पुलवामा हमले में हमारे देश के जवानों ने शहादत दी थी। हम उस दिन को कभी भी नहीं भूल सकते। इसलिए हम 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने की बजाए शहीद यादगार दिवस मना रहे हैं। देश की रक्षा के लिए सभी शहीदों को सम्मान देना हमारा नैतिक कर्तव्य है और शहीदों की शहादत के चलते ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में पिछले साल भी शहर के युवाओं ने एक यात्रा निकाली थी और इस बार भी पुलवामा शहीदों की याद में निकाली गई इस यात्रा में युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा।