हरियाणा बजट को लेकर रेवाड़ी के लोगों को काफी उम्मीदें हैं । लोगों का कहना है कि नए बजट में कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया जाए। व्यापारियों को GST में छूट दी जाए । महंगाई दर कम की जानी चाहिए। इसके अलावा रसोई गैस डीजल पेट्रोल के दामों में भी कमी की जानी चाहिए। शिक्षा स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए ।
शिक्षा स्वास्थ्य मूलभूत जरूरतें हैं जिस पर सरकार कोई ऐसी नीति बनाए ताकि हर गरीब का बच्चा शिक्षा ग्रहण कर सके । और हर गरीब अस्पताल में इलाज ले सके। बेरोजगारी की दर को भी कम किया जाना चाहिए। बाजार में मंदी की मार है इसलिए सरकार कोई ऐसी नीति लाए जिससे ऑनलाइन की बजाए ऑफलाइन बाजार में खरीदारी बढ़े। कुल मिलाकर लोगों को नए बजट से काफी उम्मीदें हैं।