हरियाणा:- हरियाणा के गृह एंव स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी की ED द्वारा की जा रही जांच को कांग्रेस सत्याग्रह के नाम पर प्रभावित करना चाहती है, जो कि गैरकानूनी भी है और अनैतिक भी ।
कांग्रेस पर मंत्री अनिल विज का तंज
तंज कसते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि महात्मा गांधी ने कई सत्याग्रह किए परंतु हमने नहीं पढ़ा या सुना कि उन्होंने कभी किसी चोर या चोरी के लिए कोई आन्दोलन किया हो।
ED के सामने राहुल गांधी की पेशी
आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में आज यानि सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर ED के सामने पेश हो रहे हैं। तकरीबन 10 साल पुराने इस केस की जड़ें आजादी से पहले निकले एक अखबार से जुड़ी है। जिसे जवाहर लाल नेहरू ने निकाला था, इस केस में करोड़ों रुपये की जायदाद पर मालिकाना हक का विवाद है।
कोविड पॉजिटिव हैं सोनिया गांधी
बता दें कि इस मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ने समन किया था लेकिन सोनिया गांधी इस समय कोविड पॉजिटिव हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।