Saturday , 5 April 2025

19 बोरियों में 285 किलो गांजे की खेप बरामद! उड़ीसा से रोहतक लेकर आए थे तस्कर!

रोहतक\ हरियाणा:- रोहतक की पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ एक बड़ा शिकंजा कसा है। तकरीबन 285 किलो गांजा के साथ 2 आरोपी तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशे की भारी भरकम खेप के साथ आरोपियो को सांपला के पुल के नीचे से काबू किया गया है।

57 लाख की किमत का गांजे की खेप

पुलिस ने जिस गांजे को बरामद किया है बाजार में उसकी कीमत लगभग 57 लाख रुपए बताई गई है। जानकारी के मुताबिक गांजे की खेप को उड़ीसा से लाया गया था। जिस कि रोहतक व आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाना था।

5 दिन के रिमांड पर आरोपी तस्कर

आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन का रिमांड लिया गया है। जहां से इनके फैले जाल के बारे में और भी जानकारियां मिल सकेंगी। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि नशे के इस कारोबार में और कौन- कौन लोग शामिल हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े आरोपी

सीआईए 2 स्टाफ की टीम गश्त में अनाज मंडी सांपला मौजूद थी। उन्हें सूचना मिली की बिना नम्बर प्लेट गाडी सवार दो युवक भारी मात्रा मे नशीला पदार्थ लिए रोहतक शहर की तरफ आ रहे है। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सांपला बस स्टैण्ड के पास स्थित पुल के नीचे नाकाबंदी कर वाहनो की चैकिंग करनी शुरु की।

गाड़ी में सवार तस्करों को किया काबू

बहादुरगढ की तरफ से आ रहे गाडी सवार युवको को काबू किया गया। युवको की पहचान रोहित, चिराग व प्रवीन के रुप मे हुई है। तलाशी लेने पर गाडी की पिछली सीट व डिग्गी से गांजे से भरे हुए 19 कट्टे मिले जिसमे 285 किलोग्राम गांजा पाया गया।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपियो के खिलाफ थाना सांपला मे एनङीपीएक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत में 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *