टेक्सास\ अमेरिका:- इस वक्त के लिए बड़ी और दुखदाई खबर अमेरिका के टेक्सास से सामने आई है। जहां स्कूल 18 वर्षीय एक युवक के द्वारा फायरिंग कर दी गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने स्कूल में 18 छात्रों सहित 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
- Read More Stories:- कुएं में दबे किसान लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग! फेल होती दिख रही NDRF की टीम!
18 वर्षीय युवक मासूम बच्चों का हत्यारा!
जानकारी तो ये भी है कि स्कूल में फायरिंग करनेवाले 18 वर्षीय संदिग्ध युवक को पुलिसकर्मियों ने मार गिराया। फायरिंग करनेवाले का नाम सल्वाडोर रामोस बताया जा रहा है।
हैंडगन और राइफल के साथ स्कूल में हुआ दाखिल
संदिग्ध युवक हैंडगन और राइफल के साथ रॉब एलीमेंट्री स्कूल में दाखिल हुआ और उसने बच्चों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। बताया जाता है कि फायरिंग में जिन बच्चों की मौत हुई है उनकी उम्र 7 से 10 साल के बीच थी। सभी दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास के छात्र थे।
Read More Stories:-करोड़ो की प्रोपर्टी का मालिक निकला मामूली ‘पेंचरवाला’! हाईवे पर बना डाला बाइक का महंगा शोरूम!
राष्ट्रपति जो बायडेन ने घटना पर जताया दुख
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि ‘एक राष्ट्र के रूप में हमें पूछना होगा कि भगवान के नाम पर हम कब बंदूक की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे और हमें क्या करने की जरूरत है। माता- पिता अपने बच्चों को फिर कभी नहीं देख पाएंगे’