हरियाणा डेस्क- हरियाणा के गृह एंव स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने पंजाब की नई बनी सरकार को आड़े हाथों लिया है। दरसअल पंजाब सरकार के द्वारा एक फरमान जारी किया गया है, जिसमें कि कर्ज ना चुका पाने वाले किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया है। तो वहीं इस मुद्दे को लेकर मंत्री अनिल विज ने पंजाब की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार तो कहती कुछ है और करती कुछ है।
अनिल विज ने कही ये बात
आम आदमी पार्टी का बिना नाम लेते हुए अनिल विज ने ये भी कहा कि जो वोट के समय लोगों को सपनों के जो रंग बिरंगे गुब्बारे दिखाए गए थे, उसकी अब हवा निकल चुकी है। चुटकी लेते हुए मंत्री अनिल विज ने ये भी कहा कि अब तो हमें ये देखना है कि जो सपने इन लोंगों ने दिखाए, अब वो कैसे पूरा करेंगे। इसी के साथ आपको ये भी बता दें कि मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में नशा तस्करों और जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ रखी है।
Read More Stories:
जिसमें कि उन्होंने अवैध कब्जों पर बुल्डोजर चलाने के आदेश जारी किए हैं। मंत्री अनिल विज ने ऐसे लोगों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा। तस्करों और माफियाओं पर सख्त निगाह रखी जा रही है।