इंटरनेशनल डेस्क- अफगानिस्तान के काबुल से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पर, मंगलवार को सिलसिलेवार बम धमाकों से दश्त-ए-बर्ची दहल उठी। बता दें, दश्त-ए-बर्ची इलाके में शिया समुदाय को निशाना बनाते हुए ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल पर हमला हुआ। इस आत्मघाती हमले में कई छात्रों के मारे जाने की आशंका है। हमला अब्दुर रहीम शाहिद हाई स्कूल के पास हुआ। जिस वक्त ये हमला हुआ, उस दौरान कई छात्र क्लास के अंदर थे। वहीं बता दें, हादसे में 20 बच्चों की मौत की खबर सामने आई है, जो बहुत ही दुख की खबर है।
Read More Stories:
मासूमों को बनाया निशाना
एक रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका अब्दुर रहीम शाहिद स्कूल के मुख्य निकास में हुआ जहां छात्र थे, एक शिक्षक का माने तो बड़े हताहत होने का डर है। यह हमला भी क्रूर प्रवृत्ति की एक और अभिव्यक्ति रही है। पिछले 18 वर्षों में शैक्षणिक संस्थान आतंकवादियों के निशाने पर रहे हैं। आतंकियों के निशाने पर वो मासूम रहे हैं, जिन्होंने अभी अच्छे से दुनिया भी नहीं देखी। मासूमों को निशाना बनाकर आतंकी संगठन संदेश देते हैं कि, वो किस हद क्रूर हो सकते हैं।