अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। इस दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से कपिल सिब्बल ने कहा, “मैं अदालत से पर्सनली रिक्वेस्ट करता हूं कि इस मामले पर जुलाई 2019 के बाद सुनवाई हो।” सिब्बल ने कहा कि इस मामले पर सुनवाई 7 जजों को बेंच करे।
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा, “अच्छी खबर ये है कि हमने जो फॉर्मूला प्रपोज्ड किया था, उसे सुप्रीम कोर्ट ने रिकॉर्ड में ले लिया है।” शिया वक्फ बोर्ड ने कहा था कि विवादित जगह पर राम मंदिर बनाया जाए और मस्जिद लखनऊ में बनाई जाए। SC अब इस मामले की सुनवाई 8 फरवरी 2018 को करेगी। इस केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के 7 साल बाद यह सुनवाई हो रही है। इसके लिए चीफ जस्टिस की अगुआई में तीन जजों की बेंच बनाई गई है। बता दें कि बुधवार को विवादित ढांचा गिराए जाने के 25 साल भी पूरे हो जाएंगे।