नेशनल डेस्क: झारखंड के देवघर जिले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकूट पहाड़ियों पर रोपवे में कुछ केबल कारों के आपस में टकरा जाने से हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं अब भी कई लोग रोपवे पर फंसे हुए जिन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है। भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि दो Mi-17 होलीकॉप्टर को भी बचाव अभियान में लगाया गया है।
12 केबिन में कम से कम 48 लोग अभी भी फंसे हुए हैं
अधिकारियों के अनुसार, रोपवे पर 12 केबिन में कम से कम 48 लोग अभी भी फंसे हुए हैं जबकि हादसे के करीब 16 घंटे हो चुके हैं। आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम भी बचाव में जुटी है। इससे पहले कल 11 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था।
हादसे के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया
यह हादसा रविवार को हुआ था। रिपोर्ट के प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि यह घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई, जिसके परिणामस्वरूप केबल कारों की टक्कर हुई। हालांकि हादसे के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।