हरियाणा डेस्क: हरियाणा सरकार ने अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को निर्देश देते हुए कहा है कि कोई भी मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल अपने स्टूडेंट्स को किसी खास दुकान से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ हरियाणा विद्यालय शिक्षा नियमावली 2003 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये कहना है अभिभावकों का..
अभिभावक कई बार स्कूलों की मनमानी का मुद्दा उठा चुके हैं। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल उन्हें अपनी बताई गई दुकान से यूनिफॉर्म और कॉपी-किताबें खरीदने के लिए कहते हैं। ये सामान उन्हें इन दुकानों पर महंगा दिया जाता है। अभिभावकों का आरोप है कि ऐसा करके उन्हें ठगा जा रहा है. उन्हें स्कूल फीस से ज्यादा पैसा चुकाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसे में सरकार के इस फैसले से राहत मिल सकती है।