Friday , 20 September 2024

कीव को घेरने में नाकाम रही रूसी सेना की वापसी, सड़कों पर मिल रहे लाशों के ढेर

इंंटरनेशनल डेस्क: राजधानी कीव का घेरा डालने के बावजूद कब्जा करने में नाकाम रही रूसी सेना की वापसी शुरू हो गई है। इसके बाद, पास स्थित बुचा नगर में सड़क पर सादे कपड़ों में 20 लोगों की लाशें पाई गई हैं। यूक्रेनी सेना अब तक 30 नगरों पर दोबारा कब्जा कर चुकी है।

राजधानी के उत्तर पश्चिम में भी आवासीय सड़क पर लोगों की लाशें मिली

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इनमें से एक शव के हाथ बंधे हुए थे। राजधानी के उत्तर पश्चिम में भी आवासीय सड़क पर लोगों की लाशें मिली हैं। इनकी मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है। इनमें से एक के सिर में बड़ा घाव दिखाई दिया। रूसी सेना की वापसी के बाद यूक्रेन ने बुचा को मुक्त घोषित कर दिया है।

रूस ने मध्य यूक्रेन के दो शहरों पोल्तावा और क्रेमेनचुक पर हमला किया

दूसरी ओर, रूस ने मध्य यूक्रेन के दो शहरों पोल्तावा और क्रेमेनचुक पर हमला किया। पोल्तावा क्षेत्र के प्रशासकीय प्रमुख दिमित्री लुनिन ने बताया कि, रूसी मिसाइलों ने अवसंरचना ढांचों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया। इन हमलों में मरने वालों की संख्या का अब तक पता नहीं चला है। शनिवार को ही लुहांस्क क्षेत्र के सिवरोदोनेस्क और रुबिझने शहरों में रूस ने हवाई हमले किए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *