मध्य प्रदेश डेस्क– मध्य प्रदेश के राजगढ़ से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने या है जहां पर, लाठी का सहारा लेकर हाथ में दो रोटी लोकर थाने पहुंची 70 साल की महिला की कहानी सुन आप भी सन्न रह जाएंगे। बता दें, यहां 70 साल की एक लाचार मां अपने बेटे और बहू की शिकायत लेकर आई थी।
बेटे और बहू ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया है। उसका कहना है कि, खाना मांगने पर बेटे-बहू थप्पड़ मारते हैं। थाने में सबसे पहले वृद्धा को खाना खिलाया गया, फिर उसकी पूरी बात सुनकर बेटे और बहू के खिलाफ शिकायती आवेदन लिया गया।
Read More Stories:
खाना मांगने पर मार,पीट करते हैं बेटा-बहू
लाठी के सहारे पैदल आई 70 वर्षीय महिला ने थाने में आकर शिकायत दी कि, साहब मुझे बेटा और बहु थप्पड़ मारते हैं, और खाना भी नहीं देते बल्कि खाना मांगने पर भी मारपीट करते है। इसी पर, टीआई ने पहले खाना खिलाकर महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी से बातचीत के दौरान उसने बताया कि, उसके दो बेटे हैं। छोटा रामबाबू और उसकी पत्नी रेखा बाई पचोर में रहते हैं। बड़ा बेटा राधेश्याम और पत्नी अयोध्या बाई जैतपुरा गांव में ही मेरे साथ रहते हैं। मेरे पास दो बीघा जमीन है, जिसका जिम्मा राधेश्याम के पास ही है।