नेशनल डेस्क: देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की स्थिति हालांकि इस वक्त नियंत्रण है लेकिन रोजाना तौर पर अब भी मामले हजार पार दर्ज हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,233 नए मामले दर्ज हुए तो वहीं इस दौरान 31 लोगों की मौत हुई। बीते दिन के आंकड़ों की तुलना में आज मामुली सी गिरावट देखने को मिली है।
ते 24 घंटे में देश में 1 हजार 233 लोग ठीक हुए
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 1 हजार 233 लोग ठीक हुए जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 14 हजार 704 हो गई है।
कोरोना वायरस रोधी टीकों की 18 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं
वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 101 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 87 हजार 410 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 30 लाख 23 हजार 215 लोग संक्रमित हुए हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 18 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं।