पंजाब डेस्क- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान चुनाव जीतने के बाद से ही फुल एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं। मान ने मंगलवार को पटियाला में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों व प्रोफेसर से पढ़ाई के सिवाए और कोई काम नहीं लिया जाएगा। अपने संबोधन में मान ने कहा, “स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों के सभी लंबित मुद्दों का जल्द ही समाधान किया जाएगा।
Read More Stories:
विद्या होगी कर्ज मुक्त हो
हमारे युवाओं को राज्य में अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे ताकि वे समाज के आदर्श नागरिक बन सकें। मैं आपको एक गारंटी देता हूं कि बहुत जल्दी पंजाबी यूनिवर्सिटी की विद्या कर्ज मुक्त हो जाएगी।” बता दें, इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व विधायकों को केवल एक कार्यकाल के लिए पेंशन देने का ऐलान कर सुर्खियां बटोरी थीं।