Sunday , 10 November 2024

यूपी में नई भाजपा के गठन पर मायावती ने सरकार को दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात

नेशनल डेस्क- यूपी में नई भाजपा सरकार के गठन के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार सुबह ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि, यह सरकार संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शों के साथ कार्य करे। दरअसल, योगी ने खुद फोन कर मायावती को शपथ ग्रहण समारोह में आने का विधिवत निमंत्रण दिया था। मायावती हालांकि इस तरह के कार्यक्रमों से हमेशा दूरी बनाए रखती हैं।

यूपी के 38वें मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ
आपको बता दें, योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दूसरी बार सीएम पद की शपथ ले ली है। योगी आदित्यनाथ यूपी के 38वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। योगी के बाद केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई। केशव प्रसाद मौर्य पिछली सरकार में भी डिप्टी सीएम रहे हैं, जबकि ब्रजेश पाठक कानून मंत्री।

Read More Stories:

इसके अलावा अन्य 50 लोगों को योगी के नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इसमें से 18 कैबिनेट, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री शामिल हैं। पूरे शपथ ग्रहण समारोह का गवाह लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम गवाह बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *