पंजाब डेस्क- पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।बता दें, सीएम भगवंत मान ने प्रोटोकॉल के तहत कोरोना टेस्ट भी करवाया है। इसी के साथ ये बी कहा जा रहा है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि, नेता राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात करते रहे हैं। सीएम भगवंत से मुलाकात की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक ट्वीट किया गया। इसमें कहा गया- पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
पीएम मोदी ने कही ती ये बात
बीते 16 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि,”भगवंत मान को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। पंजाब के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे।”
Read More Stories:
वहीं, सरकार बनने के बाद भगवंत मान की सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। सीएम भगवंत मान ने बुधवार को शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरुआत की है। इस संदर्भ में सीएम भगवंत मान ने कहा था- “शहीदी दिवस के अवसर पर, हम भ्रष्टाचार निरोधी हेल्पलाइन शुरू कर रहे हैं। अगर कोई आपसे रिश्वत मांगता है, तो उसकी ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग दिए गए नंबर 9501200200 पर भेजे। हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”