Sunday , 10 November 2024

नशे में धुत कार चालक ने 17 लोगों को कुचला, 1 की मौत

छत्तीसगढ़ डेस्कछत्तीसगढ़ के रायपुर में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां शराब के नशे में एक कार चालक ने 17 लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, एक अन्य का पैर टूट गया। पुलिस ने आरोपित वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देर रात कार में सवार आरोपित देवराज पाल नशे की हालत में कार चला रहा था। आरोपी तेज रफ्तार से भाठागांव बस स्टैंड के पास कई गाड़ियों समेत 15 से से अधिक लोगों को टक्कर मारते हुए बूढ़ातालाब की ओर तेजी से भाग रहा था, जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।

112 पुलिस की गाड़ी आरोपित कार चालक का पीछा कर रही थी, इस दौरान शराबी कार चालक ने बूढ़ापारा तालाब की दीवार में कार घुसा दी। इस पूरे घटना क्रम में पानी पुरी बेचने के बाद, वापस घर जा रहे वाले लक्ष्मीकांत दोहरे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल शिवम ने जानकारी दी है कि, ‘वह खाना खाकर टहलने के लिए निकला हुआ था, तभी सफेद रंग की कार तेजी से उसको टक्कर मारते हुए निकली। इस घटना में उसके हाथ में चोट आई है।

Read More Stories:

304 के तहत अपराध दर्ज
कार के पीछे 112 पुलिस गाड़ी लगी हुई थी। आरोपित कार चालक सभी को ठोकर मारते हुए भाग रहा था। घटना के बाद बस स्टैंड से बूढ़ापारा तक दहशत का माहौल था।कार चालक ने भाठागांव बस स्टैण्ड पर कुछ गाड़ियों के साथ ही लोगों को भी टक्कर मारी थी, जिसमें एक की मौत हुई है। पुलिस ने अब इस मामले में आरोपित ड्राइवर के खिलाफ धारा 304 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *